इंदौर , 27 जुलाई 2025
ग्रामीण शिक्षा विजन के साक्षात्कार का परिणाम जारी – 3 पुरुष एवं 3 महिला विद्यार्थियों का चयन
ग्रामीण शिक्षा विजन ने विगत दिनों से जारी साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमे 3 पुरुष एवं 3 महिला विद्यार्थियों का चयन किया गया, वहीं 2 विद्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। परीक्षा नियंत्रक श्री धीरज जामले ने बताया की 14 विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमे 12 उपस्थित हुए एवं 2 अनुपस्थित पाए गए । साक्षात्कार बोर्ड में संचालक श्री जामसिंह कन्नोजे , श्री जगदीश मौर्य , श्री गिरधारी भावेल एवं श्री मनोहर सोलंकी शामिल थे । मुख्य मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को म.प्र. के किसी एक ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। उपरोक्त भ्रमण हेतु यदि मुख्य सूची का कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है, तो उनके स्थान पर प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थी को भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा । ऐतिहासिक स्थल का नाम एवं भ्रमण के दिनांक की सूचना अलग से दी जाएगी। शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है ताकि व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से सीखने का उन्है अच्छा अवसर मिले । साथ ही यह भी बताया कि ग्रामीण क्षैत्र के विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं से अभी अनभिज्ञ है, यदि वे इसमें शामिल होते है, तो उन्है प्रतियोगिता परीक्षा देने जैसा अनुभव प्राप्त करेंगें।
मुख्य सूचि में चयनित विद्यार्थी – 1 हेमराज बघेल , 2- कमल मौर्य , 3-देवराम वास्केल , 4-कविता मौर्य , 5-प्रिया कन्नौजे , 6- वेदिका सांखला
प्रतीक्षा सूचि :- 1 -रोहित यादव , 2- सपना सोलंकी

धार, 12 फ़रवरी 2025
21 ताइक्वांडो पदक विजेताओं को मिली 2.4 लाख की खेल छात्रवृत्ति मध्यप्रदेश में धार का रहा तृतीय स्थान और जिले में सभी गेम्स में ताइक्वांडो प्रथम स्थान रहा छात्रवृत्ति में
प्रदेश के खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा धार ताइक्वांडो क्लब के 21 पदक विजेता खिलाड़ियों के खाते में 2.4 लख रुपए की खेल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। धार ताइक्वांडो क्लब के कोच श्री गगन सिंह राजपूत ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹10,000 रजत पदक खिलाड़ियों को ₹8,000 व कांस्य पदक खिलाड़ियों को ₹6,000 की खेल छात्रवृत्ति मंजूर की गई , यह राशि इन खिलाड़ियों के खाते हैं में प्रशासन द्वारा वर्ष 2023-24 डाल दी गई है। वहीं खेलो एमपी यूथ गेम्स के पदक भी शामिल है, जिसकी राशि 31,000 व 21,000 व 11,000 है। खेलो एमपी यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जयंती मुवेल ₹31,000 व रजत पदक सौम्या भदोरिया को 21,000 रुपए की खेलावृत्ति मिली वही स्कूल गेम्स ऑफ़ इंडिया में स्वर्ण पदक शुभम डोडिया 10,000 व भूमिका चौहान 8,000 की खेलावृति भी शामिल है । ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सोलंकी ,कविश पाटीदार, शुभम डोडिया ,जयंती मुवेल , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आराध्या शर्मा, अभिनंदन पगारे, वेदिका प्रजापति, हिमांशु परमार हार्दिक सोनी,देवांश भोयते, विनीता बारिया, भूमिका चौहान, व तृतीय स्थान पर कर्तव्य ठाकुर, प्रियांशु पंचोली, सार्थक नागर, अविश पाटुद, श्री भदाने , मोहन शर्मा, हर्षिता कोठारी, रिया भार्गव ।ओर यह सभी बच्चे कोच -गगन सिंह के मार्गदर्शन मै प्रशिक्षण निरन्तर ले रहे है।ताइक्वांडो डेवलपमेंट के अध्यक्ष श्री प्रवीण जी तोमर , श्री शमशेर सिंह जी यादव ,कोच गगन सिंह जी राजपूत व पालकगण ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

ग्रामीण शिक्षा विजन की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 21 आक्टुंबर तक बढ़ाई गई
इंदौर , 25 सितम्बर 2024
ग्रामीण शिक्षा विजन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दीपावली पर्व पर 31 आक्टुंबर 2024 (शुक्रवार) को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी । परीक्षा नियंत्रक श्री धीरज जामले जी ने बताया कि ग्रामीण शिक्षा विजन के संस्थापक श्री जामसिंह कन्नौजे है एवं इसका प्रारंभ 2009 में ग्राम किशनगढ़ से उन्होने किया था । ग्रामीण शिक्षा विजन के प्रेरक पुरुष भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैंन के नाम से प्रसिद्ध डा. ए पी जे अब्दुल कलाम है उन्ही के सपनो के भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु ग्रामीण शिक्षा विजन की शुरुआत की गई थी । साथ ही यह भी बताया कि ग्रामीण क्षैत्र के विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं से अभी अनभिज्ञ है, यदि वे इसमें शामिल होते है, तो उन्है प्रतियोगिता परीक्षा देने जैसा अनुभव प्राप्त करेंगें। परीक्षा का पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग पर आधारित है । इसमे कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। परीक्षा तीन चरण प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में होगी । कुल 6 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा, जिन्है मध्यप्रदेश के किसी भी एक ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण कराया जाएगा अथवा उचित पुरस्कार प्रदान किया जावेगा । इस वर्ष यह परीक्षा 27 केन्द्रों – किशनगढ़, पड़ावा , पोलाखाल, निमखेड़ा, रातातलाई, सिंगाजी-पठार , गोदना, भायली, जीनवानी, मगरादेह-, पानकुआ-, आगराखुर्द-, भीकुपुरा, केवटियापानी, पलासी, रुपलीपुरा,इमलीपुरा, कन्डिया, आदर्शनगर, मानसिंगपुरा, हीरापुर , नरसिंहपुरा, पाटाखाल , बोरपड़ावा, बिरजाखाल , पिपल्या लोहाड़ , लक्ष्मीनगर में परीक्षा आयोजित की जावेगी।
महत्वपूर्ण तिथि
=> परीक्षा फार्म भरने का माध्यम परीक्षा केन्द्र प्रभारी के माध्यम से
=> परीक्षा फार्म भरने की प्रारंभ दिनांक – 25/09/2024
=> परीक्षा फार्म भरने की अंतिम दिनांक – 21/10/2024
=> परीक्षा शुल्क ( कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ) – 20 रूपए एवं ( अनुभवी विद्यार्थी ) 30 रूपए


