copa

आग का प्रकारईंधन का प्रकार अग्निशामक यंत्र
क्लास-ए लकड़ी, कागज, कपडा पानी से भरे अग्निशामक
क्लास-बी ग्रीसगैसोलीन, तेल झाग वाले अग्निशामक
क्लास-सी गैस अथवा द्रवित गैस सूखा पाउडर अग्निशामक
क्लास-डी धातु तथा विद्युत उपकरण हेलॉन अग्निशामक यंत्र
उच्च दाब पर पानी भरा होता है, इसे चलाने पर तेज बौछार के साथ पानी छूटता है।
ये संग्रहित दाब या गैस कार्टेज प्रकार के हो सकते है। इसे चलाने पर ये झाग फेकते है।
जिनमें सूखा पाऊडर फिट किया रहता है ये गेस कार्टेज या स्टोर्ड प्रेशर प्रकार के हो सकते हैं। इनका प्रमुख पहचान करने का लक्षण इनका फोर्क के आकार का नॉजल है।
इन में कार्बन टेट्राक्लोराइड (CTC) अथवा ब्रोमोक्लोरो डाई फ्लोरो मीथेन (BCF) भरा जा सकता है। ये गैस कार्टेज या स्टोर्ड प्रेशर प्रकार के हो सकते है।
P > सील को तोड़कर सेफ्टी पिन को खींचे
A > आग पर नीचे की और निशाना साधे
S> लीवर को धीरे धीरे दबाय
S > आग पर पाइप को इधर उधर घुमाय